वसंत के बाद अगर किसी के स्वागत के लिए पलकें बिछाई जाती हैं तो वह है
सावन । कौन ऐसा अभागा होगा जिसका सावनी फुहारों मे मन मयूर नृत्य करने के लिए
मचलने न लगे । तपती हुई दोपहरियों और आग बरसाते सूर्य देवता के ताडंव के बाद् सावन
की रिमझिम फुहारें मन को शीतलता प्रदान कर जो उमंगें भरती हैं उसके वर्णन मे हमारे
कवियों और शायरों ने न जाने कितनी स्याही उडेली है । लेकिन यह सावन है जिसकी
मदहोशी , महिमा और उल्लास का कोई छोर ही नजर नही आता ।
यही तो सावन है जिसके लिए नायिका अपने नायक को उलाहने देने मे भी नही
चूकती और कह उठती है - ' तेरी दो टकिया की नौकरी मे मेरा लाखों का सावन
जाए.........' । सच भी है सावन की इस मस्ती के आगे सभी रंग फीके हैं । ऐसे मे नौकरी की
क्या हैसियत कि वह नायिका के सावनी आमत्रंण को नकार सके ।
भीगी हुई धरती से निकली सोंधी महक जब हवाओं के रथ पर सवार होकर , शोर मचाते, गली - गली, गांव-गांव अपने आने
का संदेश देती है तभी तो अपने पिया के इंतजार मे बैठी कोई नवयौवना कह उठती है
" सावन का महीना पवन करे शोर........." और यही शोर ही तो है कि उसका
मन-मयूर नाच उठता है ।
पेडों की झुरमुटों के बीच से खिलखिलाती युवतियों के कजरी गीत माहौल मे एक
अलग ही रंग घोल देते हैं और मौसम के बदलते चक्र को न समझने वाला भी कह उठता है -
" पड गये झूले सावन रितु आई रे........." । लेकिन सावनी कजरी गीतों का
यह रिश्ता झूलों का ही मोहताज नही । खेतों मे धान की रोपाई करती युवतियां भी इन
गीतों के सुरीली लय से फिजा मे एक अलग ही रस घोल देती हैं ।
लेकिन अब बदलते जमाने के साथ सावन का यह पारंपरिक चेहरा भी तेजी से बदलने
लगा है । पेडों की डालियों मे झूलों की संख्या साल-दर-साल कम होती जा रही है ।
शहरों मे पली बढी गांव की इन नवयौवनाओं का भला कजरी गीतों से क्या रिश्ता । खेतों
मे धान की रोपाई भी अब मजदूरों का काम बन कर रह गया है । ऐसे मे खेतों मे गीतों की
वह तान कहां ।
लेकिन फिर भी हमारे ग्रामीण जीवन मे सावन आज भी एक उत्सव की तरह आता है और
सभी को अपने रंग मे सराबोर कर देता है । अपने मायके मे सखी-सहेलियों से बतियाने का
इंतजार करती यौवनाओं को आज भी सावन का इंतजार रहता है ।
लेकिन यही सावन मानो शहरों से रूठ सा गया हो ।
कंक्रीट के जंगल के बीच न ही खेत रहे और न ही वह पेड जिनकी डालों पर झूले डाले जा
सकें । आधुनिकता ने हरियाली को भी डस लिया है । ऐसे मे बेचारा सावन यहां मानो मन
मसोस कर रह जाता है । शहरों से रूठे इस सावन को कभी हम दोबारा बुला सकेंगे, कह पाना मुश्किल है । लेकिन फिर भी उसकी भीगी-भीगी फिजा मे घुली मदहोसी बता ही
देती है कि देखो सावन आ गया ।